Discussions of marriage of many famous stars from Bollywood to TV industry are on everyone's tongue these days. While fans are desperate to see the wedding pictures and videos of these stars, actress Nikita Sharma has made a special place in everyone's heart by taking seven rounds with simplicity. People are looting a lot of love on the pictures going viral. Nikita, who was seen in the TV show 'Swaragini', took seven rounds in the presence of the family in her hometown Uttarakhand, whose pictures she herself shared on social media. Sharing the photo on Instagram account, the actress wrote- '14.11.2021... hook and book for life. From Miss to Mrs... I am starting a new life with the blessings of Mahadev.
बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई फेमस स्टार्स की शादी की चर्चाएं इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। जहां इन सितारों की शादी की तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए फैंस बेताब हैं तो वहीं ऐक्ट्रेस निकिता शर्मा ने सादगी से सात फेरे लेकर सभी के दिल में एक खास जगह बना ली। वायरल हो रही तस्वीरें पर लोग खूब प्यार लूटा रहे हैं। 'स्वरागिनी' टीवी शो में नजर आईं निकिता ने अपने होमटाउन उत्तराखंड में फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए, जिसकी तस्वीरे उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की। ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर लिखा- '14.11.2021...लाइफ के लिए हुक और बुक। मिस से लेकर मिसेज तक...महादेव के आशीर्वाद से नई जिंदगी शुरू कर रही हूं। निकिता ने बताया- हमने त्रियुगीनारायण मंदिर में शामहादेव और माता पार्वती ने धनंजय अग्निकुंड में शादी की थी। हर हर महादेव'।लाल साड़ी पहन दुल्हन बनी निकिता बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।
#NikitaSharmaBishtWedding